Railway: अक्सर ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की घटनाएं सामने आती है. काफी बार यात्री भी खासे परेशान हो जाते है. साथ ही चोटिल भी, वहीं रेलवे को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
अब इसे रोकने के लिए रेलवे ने कड़े कदम उठाएं है. रेलवे ने रेलवे पुलिस बल यानी आरपीएफ ने कमान संभाल ली है. रेलवे पुलिस ने अब ऑपरेशन दोस्ती शुरू कर दी है।
इसका सीधा सा साफ सा मतलब ये है कि आपीएफ न सिर्फ लोगों को जागरूक करेगी, बल्कि पत्थरबाजो को चिह्नित भी करेगी.
रेलवे का एक आंकड़ा बताता है अकेले सोनीपत में पिछले छह महीनों में ट्रेनों पर पथराव के 13 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि बीते एक हफ्ते में ही वंदेभारत पर दो बार पथराव हो चुका है। हालांकि रेलवे ने इस में कार्रवाई की है. रेलवे ने एक को गिरफ्तार कर जुर्माना लगा दिया है.