Earthquake फरीदाबाद जिले में आज सुबह अचानक भूकंप आया। सुबह को तकरीबन एक घंटे के अंतराल में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार इसका केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर था.
जानकारी के अनुसार पहला झटका सुबह 10:54 बजे आया और दूसरी 11:43 बजे आया. रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 रही।
भारत में भूकंप को 4 जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन 2, 3, 4 और 5 शामिल थे। इसको खतरों के हिसाब से आंका जाता है। जोन 2 में सबसे कम खतरा और जोन 5 में सबसे अधिक खतरा होता है