HomeGaurd: प्रदेश में होने जा रहे चुनावों के मद्देनजर सरकार ने विधानसभा चुनावों में सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया है. सरकार चुनावों को शांतिपूर्वक और कड़ी सुरक्षा में करवाने को लेकर तीन महीने तक पांच हजार होम गार्ड की भर्ती करने जा रही है.
सरकार ने बताया है कि इसकी पहली ज्वाइंनिंग अगस्त से होगी और 30 अक्तूबर तक यह जवान कार्यरत रहेंगे. इन सब सुरक्षा चाकचौबंध को देखते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने छह हजार होमगार्ड जवानों की नियुक्ति की मांग भेजी थी। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने छह हजार की जगह पांच हजार जवानों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है।
मंजूरी के बाद डीजीपी ने सभी रेंज के एडीजीपी, आईजी पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और सभी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट (होमगार्ड) को पत्र जारी करके इसकी प्रक्रिया
पुलिस विभाग अब कुछ दिनों में भर्ती को लेकर मापदंडों की घोषणा कर देगा. बता दें कि पुलिस मुख्यालय हरियाणा सरकार को पहले ही बता चुका है कि उनके पास जवानों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए ही होम गार्ड भर्ती कराने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में डीजीपी ने होमगार्ड के कमांडेंट जनरल और सिविल डिफेंस के निदेशक को भी पत्र लिखा है। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस चुनावों के लिए केंद्र से भी 225 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की मांग भी कर चुका है