Strike: प्रदेश भर में आज सुबह 8 बजे से सरकारी अस्पतालो के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. अब वे किसी प्रकार का कोई काम नहीं करेंगे साथ ही किसी भी मरीज की जांच तक नहीं करेंगे। डॉक्टर्स का कहना है कि अब से ओपीडी और इमरजेंसी की सेवाएं भी ठप रहेंगी। यहां तक के हड़ताल की वजह से डॉक्टर लाशों का पोस्टमार्टम भी नहीं करेंगे.
यहां तक के डॉक्टर्स का कहना है कि इस हड़ताल के दौरान सिविल अस्पताल, SHS व PHC में भी OPD के साथ इमरजेंसी सेवाएं, गायनी में डिलीवरी भी बंद रखी जाएंगी.
बता दें कि डॉक्टर बिहार और केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी ACP और वेतन, विशेषज्ञ कैडर के गठन, SMO की सीधी भर्ती और PG के लिए बांड राशि 1 करोड़ से घटाकर 50 लाख रुपए करने की मांग कर रहे हैं.
डॉक्टर्स का कहना है कि उनके 4 महत्वपूर्ण मुद्दों में से दो मुद्दे विशेषज्ञ कैडर और PG कोर्स बांड कटौती पर कोई काम नहीं हुआ है. बाकि के दो अन्य मुद्दों सेवा में संशोधन, SMO की सीधी भर्ती को रोकने के नियम और ACP का प्रावधान, केंद्र सरकार के डॉक्टरों के बराबर भत्ते के संबंध में प्रस्ताव भी DGHS कार्यालय द्वारा शुरू नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार इस समय हरियाणा में MO के 3900 पदों में से करीब 1100 पद, SMO के 636 पदों में से 250 पद और डायरेक्टर के 8 पदों में से 5 पद खाली पड़े हैं। राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है, लेकिन मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद भी विशेषज्ञ संवर्ग का प्रस्ताव 4 माह से वित्त विभाग में अटका हुआ है