HPSC: प्रदेश में फिलहाल शिक्षकों की भारी कमी है. सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये 4216 शिक्षकों को ऑफर लेटर भेजा है. इन ऑफर लेटर भेजने के बाद अब सरकार एक औऱ बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के तहत तीन हजार पीजीटी की भर्ती करने जा रहा है. आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
HPSC मेवात और बाकी के हरियाणा कैडर के तहत 20 विषयों में 3069 शिक्षकों की भर्ती करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा गणित और फिजिक्स विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी.
एचपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अगस्त तक इसकी अंतिन तिथि निर्धारित की गई है।
आयु में छुट:
सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को आयु में पांच-पांच साल की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला को भी पांच-पांच साल की छूट मिलेगी
नायब सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भी 7 हजार युवाओं को ऑफर लेटर भेजे थे । इनमें 4216 शिक्षक, 650 चपरासी, 787 सफाई कर्मी, 466 चौकीदार, 226 पटवारी, 52 ड्राइवर, 50 शिफ्ट अटेंडेंट, 14 स्टाफ नर्स, 22 लीगल असिस्टेंट तथा 24 सहायक लाइनमैन सहित अन्य पद शामिल थे।