CM Haryana: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही 50 हजार युवाओं को नौकरियों दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि हमने 900 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया है. जो हर गांव में हर वर्ग की चौपाल की मुरम्मत समेत अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार नौकरियां देने का काम सरकार कर रही है। जहां पर आवश्यकता है वहां पर सरकार ध्यान करके नौकरियों को पूरा करेगी कांग्रेस सिर्फ बातें करती रही है, उसके समय में जिस गति से विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है.
बज्रमंडल की यात्रा को लेकर भी सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह सिर-माथे पर है लेकिन जो धार्मिक प्रवृत्ति के लोग होते हैं उन्हें नहीं पता होता कि किस दुकान पर क्या बनता है, क्या नहीं. अगर उस पर कुछ चिन्ह लिखा हुआ होगा या कोई निशान लगा होगा तो शाकाहारी व्यक्ति शाकाहारी दुकान में जाएगा और मांसाहारी व्यक्ति मांसाहारी दुकान में जाएगा। कोर्ट का फैसला आया है, उसका हम सम्मान करते हैं।