Haryana Sarkar: हरियाणा सरकार ने देर रात दो IAS और 10 HCS अधिकारियों के तबादले कर दिए है. इसमें गृह विभाग और शहरी निकाय विभागों में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत रहे सीनियर IAS अधिकारी महावीर कौशिक को भिवानी का नया जिला उपायुक्त बना दिया गया है. जो पहले चरखी दादरी की उपायुक्त मनदीप कौर के पास अतिरिक्त चार्ज के रूप में था।
वहीं रेणु एस फुलिया को सरकार ने गृह विभाग में प्रथम व द्वितीय सचिव के रूप में कार्यभार दिया है. हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड में सचिव के पद पर रहे HCS अधिकारी राकेश संधू को स्पेशल चार्ज मिला है. उन्हें मुख्यमंत्री का ओएसडी (ग्रीवेंस) नियुक्त किया गया है जानाकारी के लिए बता दें कि यह एक नई पोस्ट बनाई गई है।
HSVP पंचकूला की प्रशासक रही वर्षा खनगवाल की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) के पद पर नियुक्ति हुई है.
HCS सुभिता ढाका को गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त, विवेक चौधरी को HSVP कुरुक्षेत्र का एस्टेट आफिसर, HCS राजेश कुमार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
पानीपत में जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को जिला परिषद करनाल के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। HCS प्रशांत सूक्ष्म सिंचाई एंड कमांड एरिया डेवलपमेंट अथारिटी में ओएसडी वहीं संयम गर्ग को सरकार ने मानव संसाधन निदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया है। पुलकित मल्होत्रा को एस्टेट आफिसर HSVP जगाधरी नियुक्त किया गया, जबकि HCS हरप्रीत कौर सहकारी समितियां हरियाणा की संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) होंगी।