ASI Sanjeev Kumar Hatyakand: हाल ही में करनाल के कुटेल गांव में हुए ASI हत्याकांड में खुलासा हुआ है. संजीव कुमार स्टेट क्राइम ब्रांच यमुनानगर में तैनात थे.
अब जानकारी निकल कर आ रही है कि संजीव कुमार वहां भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए आए थे. जानकारी मिली है कि उस दिन भी वे करनाल में ही एक भगोड़े आरोपी की सूचना मिली थी।
पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है एएसआई की हत्या के तार करनाल सहित कुरुक्षेत्र से भी जुड़े हो सकते हैं. क्योंकि एएसआई संजीव अपराधियों की धरपकड़ के लिए हमेशा आगे रहता था। हालांकि इस मामले में पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं. साथ ही पुलिस साइबर सेल की मदद भी ले रही है.
वहीं कुरुक्षेत्र क्राइम ब्रांच यूनिट की प्रभारी शारदा रानी ने भी बताया है कि संजीव चेक बाउंस सहित अन्य भगोड़े आरोपियों के मामले देख रहे थे. उनको भगोड़े आरोपियों की धरपकड़ के लिए करनाल का इलाका दिया गया था. सोमवार को भी वे कुरुक्षेत्र अपनी यूनिट में थे. इसी दौरान उनको करनाल में किसी भगोड़े आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी. यह सूचना पाकर वे उस आरोपी की तलाश में करनाल के लिए रवाना हो गए थे. इसके अलावा उनको करनाल अदालत से भी भगोड़े आरोपियों के संबंध में कोई दस्तावेज प्राप्त करने थे. इस मामले में वह अपने स्तर पर भी जांच कर रहे हैं।
जानकारी है कि ASI संजीव खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर सड़क पर सैर करने निकले थे उसी समय घर से कुछ दूरी पर पल्सर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी.
पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ है कि संजीव कुमार के शरीर से दो गोलियां निकाली गईं। जिसमें एक गोली सिर में लगी थी तो दूसरी कमर में लगी हुई थी.
वहीं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण जब सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने कहा कि एएसआई संजीव उनके गांव का था। उसके हत्यारों को जल्द पुलिस पकड़ लेगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। हत्या के कारणों का जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।