Aayushman Card: आयुष्मान कार्ड का पैनल पर प्राइवेट हॉस्पिटलस में इलाज बंद करने बाद से लोगों को खासी परेशानी हुई थी. लेकिन अब हरियाणा के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का इलाज एक बार फिर शुरू हो होगा.
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और IMA हरियाणा के पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत में मांगों पर सहमति बन गई है. बातचीत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लिखित में आश्वसन दिया है कि 15 जुलाई तक लंबित पड़े 133 करोड़ रुपये अस्पतालों को जारी कर दिए जाएंगे
आईएमए हरियाणा के राज्य प्रधान डॉ. अजय महाजन ने जानकारी दी है कि वह संतुष्ट हैं और अब निजी अस्पताल इस योजना के तहत मरीजों का इलाज करना शुरू कर सकते है.
बता दें कि पिछले महीने प्राइवेट डॉक्टर्स ने 1 जुलाई से इस योजना के तहत मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया था. इसको लेकर बुधवार को हरियाणा सचिवालय में एक घंटा चली बैठक में निजी अस्पताल संचालकों ने बताया कि क्लेम की राशि मिलने में एक साल से छह माह तक का समय लगता है. इसके बाद बातचीत में फैसला हुआ के बकाया पैसा दे दिया जाएगा.