Nuh: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हरियाणा की सरकार ने बड़ा फैंसला लिया है . सरकार ने यहां 24 घण्टे के नेट बंद कर दिया है.
सरकार ने कल शाम 6:00 बजे से आज शाम 6:00 तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. यानी 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. बताया जा रहा बै कि ये फैसला इसीलिए लिया गया है क्योंकि यहां बीते दिनों हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई थी.
ऐसे में इस बार प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. नूंह के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमण्ड़ल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाईजरी जारी कि हैं. इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की एडवाईजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान/सुगम बना सकते हैं. साथ ही कुछ चीजों पर रोक लगा दी गयी है
आइए जानते है वाहनों के नए रुट है.
1. अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे से वायां के.एम.पी. रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम जाएं.
2. जिन भारी वाहनों को सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाना हैं वो वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.
3. जिन भारी वाहनों को तावडू से अलवर की तरफ जाना हैं वो भारी वाहन चालक वायां के.एम.पी. रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएं.