BCCI: पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत होगी और यह महाकुंभ 11 अगस्त 2024 तक चलेंगे.
भारतीय दल में अब तक के सबसे ज्यादा 117 एथलीट हिस्सा होंगे। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान कर दिया है बोर्ड ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को करोड़ों रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन कर रहा है। हम अभियान के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हम अपने पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें! जय हिन्द!’पेरिस ओलंपिक से भारत को कई मेडल की आस है। इससे पहले 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक से सबसे ज्यादा 7 पदक पर अपने नाम किए थे। नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था।उनके अलावा 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर, विमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ब्रॉन्ज, विमेंस सिंगल्स बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा में रवि दाहिया ने सिल्वर, मेंस हॉकी टीम ने कांस्य और रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।