SSC: SSC ने जीडी कांस्टेबल के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी की गई नोटिफिकेशन में विभाग ने कहा कि जल्दी ही 40 हजार पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। SSC जीडी भर्ती के लिए देश के लाखों युवा काफी समय से तैयारी कर रहे है और भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे है।
स्टाफ सलेक्शन कमीशन के द्वारा इस भर्ती ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर होगी. विभाग के द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी 2025 में किया जाएगा. पिछली भर्ती 46617 पदों पर निकली थी.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए एससी/एसटी/महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
आयु सीमा
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही एसएससी जीडी भर्ती में देश के विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रधान की जाएगी।
एसएससी जीडी भर्ती के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास रखी गई है। यदि आप यह योग्यता रखते है तो इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के पात्र है।
एसएससी जीडी की कॉउन्सटेबल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसकी प्रिन्ट जरूर निकाल लें यह आपके बाद में काम आएगा।
आवेदन फॉर्म शुरू: 27 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अक्टूबर 2024