Yamunanagar No 1: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के हरियाणा के जिलों को रैंक किया गया है इस कड़ी में यमुनानगर को पहला रैंक मिला है. डाटा अनुसार यमुनानगर जिला ने अपने टारगेट से अधिक 115% ज्यादा काम करके पहले स्थान प्राप्त किया है. जबकि करनाल 88% लेकर दूसरे स्थान पर और अंबाला 85% लेकर तीसरे स्थान पर रहा, जबकि हरियाणा का नूंह जिला मात्र 7% लेकर सबसे लास्ट पायदान पर है.
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की पहचान करके उनके स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें पोषाहार सहित अन्य सलाह दी जाती है और प्रति महिला को 5000 रुपए की राशि दी जाती है, ताकि वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सके और होने वाला शिशु स्वस्थ रहे।
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत यमुनानगर जिला 115 % अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा है, इनसे जुड़े लोगों ने जानकारी दी है कि यहां 1281 आंगनबाड़ी है जो हर गांव व शहरी इलाकों में विभिन्न महिला के बारे में जानकारी रखती हैं. जैसे ही महिला गर्भवती होती है, कोशिश होती है कि उसको ऑनलाइन किया जाए, ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच करके समय पर उसे आर्थिक सहायता एवं स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं की पहचान की गई है, उन्हें दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़े। उन सभी के अकाउंट में 5000 रुपए की राशि समय पर पहुंचा दी गई।
इसको लेकर यमुनानगर की हर जगह तारीफ हो रही है. यमुनानगर हरियाणा का पहले स्थान पर आने वाला जिला है.