Pradhanmantri Awas Yojna: कैथल जिले में कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कैथल में 1508 लोगों के मकान जल्द ही पक्के किए जाएंगे. साथ ही 219 मकानों की मरम्मत की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना साल 2018 में शुरू की थी. 2018 से ही अटकी पड़ी राशि अटकी पड़ी थी जिसे सरकार के माध्यम से संबधित विभाग ने जारी कर दिया है. इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में यह राशि पात्रों को देगी.
सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल 822 लोगों को इस योजना का पात्र माना है। जिसके तहत एक लाख 38 हजार रुपये की राशि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विभाग ने आवेदन मांगे थे. जिसके तहत 10 हजार के करीब लोगों ने योजना में आवेदन किए थे। इसके बाद इन आवेदनों को लेकर टीमों ने सर्वे किया।
जानकारी के अनुसार इसमें 1508 पात्र पाए गए थे. जिसमें योजना के तहत तीन किस्तों में दो लाख 50 हजार रुपये की राशि दी गई है। पहली किस्त 724, दूसरी किस्त 702 और तीसरी किस्त 618 लोगों को दी गई है।
पहली व दूसरी किस्त एक-एक लाख रुपये व तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की दी जाती है। इसी तरह से मकान की मरम्मत के लिए भी तीन किस्तों में लाभ दिया जाता है। पहली किस्त 60, दूसरे किस्त भी 60 व तीसरी किस्त 30 हजार रुपये दी जाती है. मकान की नींव रखने से पहले ही पहली किस्त जारी की जाती है। इसके बाद दूसरी किस्त लेंटर शुरू करने व अंतिम किस्त मकान का निर्माण पूरा करने के लिए दी जाती है।