INLD-JJP :डबवाली को लेकर चौटाला परिवार एक बार फिर से आमने-सामने हो गया है. डबवाली को लेकर दिग्विजय चौटाला ने डबवाली उपमंडल को जिला बनाने की मांग उठाई है। इस बारे दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि डबवाली से सिरसा जिला मुख्यालय दूर होने के कारण स्थानीय लोग निरंतर डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग कर रहे है इसलिए नए जिले बनाने वाली कमेटी को इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और डबवाली को पूर्ण जिला का दर्जा देना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि फिलहाल डबवाली पुलिस जिला और उपमंडल है।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डबवाली शहर सिरसा से करीब 60 किमी की दूरी पर है और डबवाली का गांव चौटाला सिरसा से लगभग 90 किमी की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि डबवाली के गांवों की जिला मुख्यालय से बहुत ज्यादा दूरी होने के कारण क्षेत्र के लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाने और सर्वे के लिए सरकार द्वारा गठित विशेष कमेटी सिरसा जिले के 344 गांवों की भौगोलिक स्थिति का आकलन करेगी तो उसमें स्वयं महसूस होगा कि डबवाली उपमंडल की जनता को सिरसा जिला मुख्यालय दूर होने के कारण सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है।
इसी को लेकर कुछ दिन पहले डबवाली को जिला बनाने की मांग को लेकर ‘‘डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति’’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अभय सिंह चौटाला से भी मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपकर गया था . इस पर अभय सिंह चौटाला ने भी सीएम को पत्र लिखा था साथ ही ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि अगर अभी भाजपा सरकार ने डबवाली को जिला नहीं बनाया तो इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर पहली कलम से डबवाली को जिला बनाया जाएगा,
बता दें कि दोनों परिवार खासकर चाचा भतीजा एक बार फिर से डबवाली को जिला बनाने को लेकर आमने सामने आ गए. हालांकि दोनों ने ही जनता के हितों को देखते हुए सीएम को पत्र लिखा है.